Lipstick under my Mask

हIये !कब वह दिन आएगा ,जब चेहरे से मास्क हट जायेगा ,

हIये !कब वह दिन आएगा, जब लिपस्टिक से होंठ जगमगायेगा ,

 वैसे ओष्ठ रंजिनी (lipstick ) तो रोज़ हम लगाते है ,

पर जिसको जलना होता है क्या उसको जला पाते हैं ,

 अब बेचारी मास्क के पीछे छुप टिमटिमाती है ,

जैसे चांदिनी बदलो के पीछे छुप जाती है ,

 ड्रावर (DRAWER) से अब हमें आवाज़े आने लगी ,

लिपस्टिक बहार आने के लिए छटपटाने लगी , 

लिपस्टिक का तड़पना नहीं देखा जाता हमसे 

Drawer  से निकाल ड्रेसिंग टेबल पर रख दिया हमने ,  

EXPIRE  हो गयी कई बेचारी है ,

उन्हें फेकने की ना हिम्मत हमारी है ,  

रिश्ता ना जाने यह क्या कहलाता है ,

Fevicol  सा जुड़ गया है ,ऐसा नज़र आता है , 

श्रृंगार अधूरा है लिपस्टिक के बिना ,

चाए मैं हूँ या हो टीना ,   

रुखा लगे जब तक होठो में सुर्खी ना हो ,

जब तक Lakme ,Maybelline  या lotus  की झलकी ना हो ,  

Matte  लिपस्टिक का फैशन हुआ पुराना है ,

Shimmer और longlasting में फ़िदा ज़माना है ,  

Office wear ,party wear नाम बहुत सुहाने है ,

Shade dark  हो या nude अब मन को वही भाने है , 

होंठों को नम और रसीला lipstick बनाती है ,

जब लगे तो सीधा नज़रों में उतर जाती है , 

बात चली है दूर तक अब जाएगी ,

जैसे हमें लुभाया है वैसे लिपस्टिक आने वाली generation को भी लुभाएगी I

Comments

Popular Posts